
कम पैसे से करें बिजनेस की शुरुआत

नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट के ज़रिए हम बताने जा रहे हैं की बिल्कुल शून्य से बिजनेस (व्यापार) कैसे शुरू करे, यदि आप हाल फिलहाल में व्यापार शुरू करने जा रहे हैं या किए हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत फ़ायदे की साबित हो सकती हैं, क्योंकि इसमे सफल बिजनेस करने के कई तरीके बताए गए हैं, साथ में इस पोस्ट में व्यापार शुरू करने में आने वाली सारी समस्याएं तथा परेशानी के समाधान का ज़िक्र भी किया गया हैं | इसमे कुछ सफल उदाहरण भी पेश किए गए है जो आपको प्रेरणा देगी |
सबसे पहले यह बता दूं की यह पोस्ट मेरा फॅशन के सहयोग से प्रस्तुत की जा रही है, मेरा फॅशन सूरत के व्यापार जगत का जाना पहचाना नाम है, जो अब तेज़ी से पूरे दुनिया मे बढ़ रहा है | मेरा फॅशन के संस्थापक अजय जी का कहना है की जो भी इस संसार मे व्यापार करना चाहता है, उसे हमारी कंपनी सहयोग प्रदान करेगी |
इसी बुनियादी ढाँचे के साथ मेरा फॅशन आगे बढ़ रही हैं और आज तक हज़ारो छोटे-मोटे ब्यापारियों को आगे बढ़ने मे साथ दे रही है | इनका यह प्रयास सराहनीय है | आप भी इनसे संपर्क करके सहयोग ले सकते हैं |
दोस्तों, आगे बढ़ने से पहले आपको यह बात अच्छी तरह से समझना होगा कि कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता, हर काम की शुरुआत शून्य से होती है और फिर आगे उसे मेहनत के बलबूते ऊंचाई तक ले जाया जा सकता हैं |
दैनिक जीवन से उदाहरण ले सकते हैं, अगर आप को सीढ़ी के माध्यम से ऊपर छत तक जाना है तो, सबसे पहले आपको अपना पहला कदम सीढ़ी पर रखना होगा, फिर धीरे-धीरे, सीढी दर सीढी कदम बढ़ाते हुए आप अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं |
आज आप कोई भी काम करें तो वह शून्य से ही शुरुआत होगा परंतु कुछ दिन बाद वही कारवां लाखों-करोड़ों तक का हो जाएगा, ज़रूरत है तो बस पूरे जुनून के साथ काम करने की |
दोस्तों, मेरा फैशन के संस्थापक अजय जी का कहना है कि बिजनेस शुरू करने में ज्यादा सोचे नहीं, लगातार मेहनत करते रहे, पूरे जुनून के साथ काम करें, उनका कहना है की जब हम गाड़ी चलाते हैं तो गाड़ी की जो रोशनी होती है वह हमें आगे 10 मीटर या 20 मीटर तथा का ही रास्ता बताता है, लेकिन लोग उसी रोशनी की उम्मीद के सहारे ना जाने कितने मिलो तक का सफर तय कर लेते हैं, अगर आपको अपने काम पर विश्वास है तो आप उसमें सफलता जरूर हासिल कर लेंगे |
बिजनेस शुरू करने हेतु आवश्यक बातें –
यदि आप कोई भी बिजनेस करने जा रहे हैं उसके लिए सबसे पहले आप के पास एक योजना (प्लान) होना चाहिए, आप इसमे किसी एक्सपर्ट की सहायता ले सकते हैं | किसी भी व्यापार को शुरू करने के लिए एक अच्छे स्थान की जरूरत होती है |
किसी भी बिजनेस को बड़ा करने के लिए एक टीम की जरूरत होती है इसलिए विश्वसनीय लोगो की टीम बनाए | कारोबार को बड़ा करने और फंडिंग्स के लिए के लिए स्थानीय लोगो लोगो से संपर्क करे, उनसे मदद ले |
आजकल ऑनलाइन का ज़माना है इसलिए अपने बिजनेस को ऑनलाइन भी शुरू करे, अपनी वेबसाइट बनाए तथा गूगले पर उसे लोगो तक पहुँचाए ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोगो तक आपका बिजनेस पहुँच सके, आप इसमे किसी एक्सपर्ट की सहायता ले सकते हैं |
व्यवसाय का कानूनी ढांचा निर्धारित करें, राज्य और स्थानीय करों के लिए बिजनेस को पंजीकृत करें | अपने बिजनेस के लिए बीमा पॉलिसी खरीदे | अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करते रहे |
कम पैसे से करें बिजनेस की शुरुआत
Read more articles from Hindimates.