
12 महीने चलने वाला बिजनेस
12 महीने चलने वाला बिजनेस
इस आर्टिकल में आप जानेंगे एक ऐसा बिजनेस है जो साल के 12 महीने चलता है। हर मौसम में, हर उत्सव पर इसमें अलग अलग तरह की डिमांड आती है।
दोस्तों कपड़े का बिजनेस कुछ है ही ऐसा, जो कभी बंद नही हो सकता।
यहाँ पर आप जानेंगे कि कैसे आप हर सीजन में भी कपड़े के बिजनेस को अच्छे से चला सकते हैं।
कपड़े एक ऐसी वस्तु है जिसकी डिमांड कभी खत्म नही हो सकती। कभी बदलता फैशन तो कभी मौसम, आपका पहनावा तो बदल देते है, लेकिन कपड़े तो पहनने ही हैं भाई।
कोई फंक्शन हो या कोई त्यौहार, कपड़े खरीदने का तो लोगो को बस बहाना चाहिए।
रेगुलर एक जैसे कपड़े पहनने पर तो ऑफिस के कर्मचारी और स्कूल के बच्चे भी बोर हो जाते हैं, हर किसी को फैशन का मौका चाहिए होता है। इसलिए कपड़े का बिजनेस पूरे साल चलने वाला बिजनेस है।
बस कपड़े की क्वालिटी बदल जाती है। तो चलिए जानते हैं कि आप भी पूरे साल कैसे कपड़े का बिजनेस कर सकते हैं।
फैशन का रखें ध्यान।
यदि आप किसी भी तरह के कपड़ों के व्यापारी हों। चाहे लेडीज हो या जेंट्स या किड्स, फैशन तो हर किसी को मांगता है इसलिए आप कपड़ो की वैरायटी बनाते समय उनके चल रहे ट्रेंड को जरूर फॉलो करें।
क्योंकि रोज़ एक जैसे कपड़े लोग कैजुअली या वर्क प्लेस पर पहन सकते हैं, लेकिन पार्टी फंक्शन में तो हर कोई नए ट्रेंड की ड्रेस पसन्द करता है।
आप फैशन के कपड़ो को मेंटेन करते रहेंगे तो यकीन मानिए आपका कपड़े का बिजनेस पूरे साल बना रहेगा।
सीजन में कर लें स्टॉक चेंज
दोस्तों हर मौसम में लोग अलग अलग फैब्रिक के कपड़े पहनना पसंद करते हैं, क्योंकि सर्दियों में पहने जाने वाले कपड़े गर्मियों में नही पहने जा सकते।
इसलिए हर व्यापारी को साल भर काम करना है तो उसे टाइम टू टाइम सीजनल कपड़े ही बेचने होंगे, और एक खास बात किसी भी सीजन के शुरू होने से कुछ समय पहले ही आपको स्टॉक धीरे धीरे चेंज कर लेना चाहिए।
सीजन के आ जाने के बाद यदि आप स्टॉक चेंज करेंगे तो इसका आपकी सेल पर भी काफी इफ़ेक्ट पड़ सकता है।
कपड़ो की सेल लगाए।
दोस्तों यह एक बहुत ही अच्छा तरीका है सेल को बढ़ाने का, सेल एक ऐसा ऑप्शन है जिसकी वजह से सीजन के आउट होते होते भी आपको कुछ मार्जिन कमाने का मौका मिल जाता है। जिस स्टॉक को आप जल्दी से खत्म करना चाहते हैं।
या कोई कपड़ा काफी समय से आपके पास है और उसे बेचने में कठिनाई हो रही है, तो ऐसे कलेक्शन को आप सेल के माध्यम से बेच सकते हैं।
निर्धारित मूल्य
यदि आपकी शॉप या शोरूम पर कपड़ो का मूल्य, ग्राहक को एकदम उचित महसूस होता है, तो यकीन मानिए ग्राहक आपकी शॉप पर लगातार आएंगे। क्योंकी हर कोई सस्ते से सस्ते दामों पर खरीदारी करना पसन्द करता है।
जिसके लिए हर ग्राहक पूरा बाजार घूम घूमकर कपड़े ढूंढता है।इसलिए अपने ग्राहकों को भरोसा दिलाना होगा कि आप ग्राहकों से ज्यादा मूल्य नही वसूलते।
इससे आपका व्यापार साल के 12 महीने चलना आसान हो जाता है।
डिस्काउंट का लोभ
ग्राहक हमेशा डिस्काउंट के लालच में रहता है, भले ही कपड़ो की कीमत कुछ भी हो लेकिन ग्राहक को अलग से मिलने वाला डिस्काउंट आकर्षित करता है।
ऐसे में यदि आप भी कुछ डिस्काउंट कपड़ो पर देना शुरू कर दे तो आपको भी अपनी सेल में इजाफा होते साफ नजर आ जाएगा।कुल मिलाकर ग्राहक को अपनी ओर खिंचने का कुछ तो लालच देना ही होगा।
आप सोच रहे होंगे कि मेरा फैशन आपके लिए पूरे साल अच्छी सेल करने में कैसे मदद कर सकता है? तो चलिए आपको समझते हैं कैसे?
हम सभी जानते हैं कि खरीद हुआ कोई भी कपड़ा वापस नही होता, और जब खरीदे हुए कपड़े आपके पास काफी दिन से हो तो कोई एक्सचेंज भी नहीं करने वाला। लेकिन 6 महीने तक आपके स्टॉक को किसी वजह से न बिक पाने पर भी एक्सचेंज करने की सुविधा देता है।
सीजन आउट पर या फैशन आउट होने के बाद भी आप कपड़े जो नही बिक सके, उन्हें बदलकर दूसरे डिज़ाइन पसन्द कर सकते हैं और पूरे साल अच्छे से व्यापार कर सकते हैं।
इससे आप नए सीजन या नए फैशन के दौर पर अलग से इन्वेस्ट करने के बोझ से भी हल्के हो जाएंगे और नए नए किस्म की वैरायटी मेंटेनकरने की वजह से आपके ग्राहक भी आपके पास लगातार आते रहेंगे।
इससे आपके कपड़े का व्यापार भी साल के 12 महीने अच्छे से चलेगा।
Read more article from Hindimates.in
12 महीने चलने वाला बिजनेस