
त्यौहारों के सीजन में कपड़े कहाँ से खरीदें
Best clothes for festival season
हम बताने जा रहे हैं कि जब त्यौहारों का सीजन आता है तब आपको किस तरह के कपड़ें बेचने हैं और आपको
कहाँ से त्यौहारों पर कपड़े अच्छी क्वालिटी और कम मूल्य पर मिल सकते हैं।
त्यौहार एक ऐसा समय होता है जब हर कोई नए कपड़ो की खरीदारी करता है। हर घर हर इंसान सजता संवरता है। भारत में हर वर्ष अनेक त्यौहार आते हैं। जिन्हें लोग बड़े हर्ष और उल्लास से मनाते हैं। हर मौसम में त्यौहारों पर अलग अलग तरह के कपड़े पहनते हैं।
तो चलिए हम भी आपको बताते हैं कि आप त्यौहारों के सीजन में कपड़े कहाँ से खरीदें, जहाँ पर आपको हर सीजन के हिसाब से अलग अलग क्वालिटी बेहद से सस्ते दामों में और अच्छी गुणवत्ता की मिलती रहे और इसके साथ ही आपको किन किन बातों का विशेष ध्यान रखना है ये भी जानकारी देते हैं।
मौसम का रखें ध्यान
जैसा कि आपको पता ही है कि हर त्यौहार का अलग अलग सीजन होता है। हर धर्म मे कई त्यौहार होते हैं, तो आपको विशेषकर ये ध्यान में रखकर चलना है कि गर्मी या बरसातें या सर्दीयों में अलग अलग तरह के फैब्रिक के कपड़े अपने पास स्टॉक में रखने है। कुछ फैब्रिक ऐसे भी होते हैं जिन्हें हर मौसम में पहना जाता है।
ट्रेंड पर फोकस करें
सिर्फ कपड़ों के फैब्रिक पर ध्यान देने से भी नही चलेगा भाई। आपको यह भी ध्यान में रखना होगा कि लोगो को आज कल फैशन में चल रहे डिज़ाइन ही पसन्द आते हैं। माना कि आपने वूलन ड्रेसेस रख ली, लेकिन आपकी दुकान या शोरूम पर ग्राहक तो आ रहे हैं। पर बिक कुछ नहीं रहा। क्योंकि आप कपड़े ही अगर आउट ऑफ फैशन में बेचोगे तो कैसे चलेगा। आपको फैशन पर सबसे ज्यादा फोकस करने की जरूरत है।
मार्किट प्लेस हो
हर व्यापार के लिए जरूरी होता है कि आपकी दुकान या शोरूम ऐसी जगह पर होना चाहिए जहाँ आपके लिए ग्राहकों की कमी न हो। अगर आपकी दुकान सिटी से आउटर एरिया में होगी तो आपकी सेल पर भी इफ़ेक्ट पड़ सकता है।
यदि आप घर से ही बिजनेस कर रहे हैं तो आपकी मार्केटिंग अच्छी होनी चाहिए, जितने ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आपके कांटेक्ट में रहेंगे तो आपकी सेल भी उतनी ही अच्छी रहेगी
त्यौहारों पर कपड़े कहाँ से खरीदें?
त्यौहारों के सीजन में अलग अलग तरह के फैब्रिक में कपड़े रखने होते हैं ऐसे में आपको चाहिए कि आपको हर सीजन के हिसाब से कपड़े अगर एक ही जगह मिल जाएं तो बेहतर होगा। साथ ही सीजन आउट होते ही बैलेंस स्टॉक में आपका पैसा डंप हो जाता है।
अगर ये स्टॉक क्लियर हो जाए या रिप्लेस हो जाए तो आप और ज्यादा नया स्टॉक रख सकते हैं।
Best clothes for festival season
READ MORE ARTICLE FROM HINDIMATES.