सबसे सफल बिजनेस आईडिया
आज के समय में सबसे आसान तरीके से किया जाने वाले बिजनेस आईडिया दोस्तों आज के समय मे जब देश में सरकारी नोकरी पाना इतना आसान नहीं, प्राइवेट सेक्टर में जॉब में कम सैलरी है।घर की जरूरतें बढ़ रही हैं और आय का कोई अन्य साधन नहीं है। ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं एक ऐसा बिजनेस आईडिया जिसे बेहद ही आसान तरीके से आप शुरू कर सकते हैं और इससे होने वाली आमदनी आपके सब खर्चों को पूरा कर सकती है। इतना ही नहीं आपकी मेहनत अच्छी रही तो बिजनेस करते करते आप अपनी जॉब छोड़कर खुद के बिजनेस के मालिक बन जाएंगे और अपने यहाँ लोगों को जॉब दे सकेंगे। दोस्तों आज हर इंसान को कपड़ों की खास जरूरत रहती है। किसी को फैशन के लिए तो किसी को अपना तन ढकने तक।कपड़े एक ऐसी चीज है जो इंसान की जरूरत के हिसाब से बाजार में बिकते है। तो चलिए हम आपको समझाते हैं की कैसे आप भी आसान तरीके से कपड़ों का बिजनेस करके अपनी आय में बढ़ोतरी कर सकते हैं। सबसे सफल बिजनेस आईडिया घर से करें कपड़ो का बिजनेस दोस्तों यदि आप जॉब करते हैं तो आप रेडीमेड कपड़ो का अपने घर से बिजनेस शुरू कर साकते हैं।इसके लिए कोई भारी भरकम बजट की भी जरूरत नहीं। आप मात्र 20 से 30 हजार में भी अपना बिजनेस कर सकते हैं। आपको एक अच्छे मैन्युफैक्चरर से थोक भाव मे सस्ते और अच्छी क्वालिटी के कपड़ें खरीदकर अपने जानने वालों को बेचकर बिजनेस कीशुरुआत करनी है। आप रेडीमेड गर्ल्स वियर, जेंट्स वियर, किड्स वियर, लहंगे, नाइटी आदि का बिजनेस घर से आसानी से कर सकते हैं। गाँव मे फेरी लगाकर यदि आप किसी गाँव क्षेत्र से हैं तो आप कम बजट में थोड़े कपड़े मैन्युफैक्चरर से डायरेक्ट खरीदकर साईकल या बाइक आदि पर रखकर गली मोहल्लों में फेरी लगा सकते हैं। या आप खुद गांव क्षेत्र से नही हैं तो भी आप कपड़ों की फेरी लगा सकते हैं या फेरी लगाकर कपड़े बेचने वाले कुछ लोगों से फेरी लगवा सकते हैं। ये तरीका बेहद ही आसान और पुराने जमाने से चला आ रहा है। ऑनलाइन करें कपड़े का बिजनेस कपड़ों का ऑनलाइन बिजनेस सबसे ही आसान और बेहतर तरीका है।यह सबसे कम लागत के साथ साथ पार्ट टाइम या फुल टाइम किया जाने वाला बिजनेस है।घर की महिलाएं और बच्चे मिलकर भी इस बिजनेस को बड़ी आसानी से चला सकते हैं। बस आपको सबसे कम रेट पर कपड़े खरीदकर किसी भी ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनी की वेबसाइट पर कपड़ो को लिस्टेड करना है।उसके बाद जैसे ही किसी कस्टमर का ऑर्डर आएगा, आपको वो कपड़े पैक करके डिलीवर कर देने है। कपड़ो की होलसेल या ट्रेडिंग करें। कपड़ो को सस्ते दामों पर मैन्युफैक्चरर से खरीदकर आगे बेचना बेहद ही आसान तरीका है।आप अपने शहर के बाजार के रिटेलर्स से कांटेक्ट करके उन्हें कपड़े होलसेल में बेच सकते हैं। यह काम आप घर से या कोई दुकान किराए पर लेकर या किसी गोडाउन आदि में स्टॉक रखकर भी शुरू कर सकते हैं। होलसेल के बिजनेस का एक और बड़ा फायदा यह भी है कि आप होलसेल के साथ साथ रिटेल में भी कपड़े सेल कर सकते हैं। इससे और अधिक मार्जिन कमाने का मौका मिल जाता है। कपड़ों की रिटेल शॉप खोलें। आज कल कपड़ों की रिटेल शॉप खोलना बेहद ही आसान है।किसी होलसेलर या मैन्युफैक्चरर से कपड़े खरीदकर आप अपनी या किराए की दुकान पर कपड़े रिटेल में बेच सकते हैं।रिटेल में कपड़ो पर सबसे अधिक मार्जिन कमाया जा सकता है। आप हर तरह के कपड़ो की रिटेलिंग कर सकते हैं। रिटेल शॉप के लिए जरूरी नही की आप बाजार क्षेत्र में शॉप खोलें।आप अपने घर के नजदीक या ऐसे एरिया में भी रिटेल शॉप खोल सकते हैं। जहाँ लोगो का आना जाना अधिक होता है। मैन्युफैक्चरर जहाँ से आप होलसेल से भी कम दाम में डायरेक्ट खरीदें कपड़ें, आप सभी के दिमाग मे ये सवाल आता होगा कि, होलसेल में दिल्ली या सूरत जैसी बड़ी मार्किट से कपड़े खरीदने जाना पड़ता है, क्या किसी मैन्युफैक्चरर से डायरेक्ट कपड़े नही खरीदे जा सकते? तो दोस्तों आपको बता दें कि आप सूरत में प्रसिद्ध कपड़ा व्यापारी फैशन से होलसेल से भी कम दाम पर कपड़े खरीद सकते हैं।यहाँ से आप लेडीज, जेंट्स, किड्स या ब्राइडल के कपड़े खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको सूरत तक जाने की भी आवश्यकता नही। आप ऑनलाइन घर बैठे कैटलॉग के माध्यम से कपड़े सेलेक्ट कर ऑर्डर कर सकते हैं। सबसे सफल बिजनेस आईडिया Read more article from Hindimates.in