• 9929096928
  • hindimates@gmail.com
  • Jaipur
डिजिटल मार्केटिंग
डिजिटल मार्केटिंग से करे चुनाब प्रचार

डिजिटल मार्केटिंग से करे चुनाब प्रचार

Digital Marketing for Political Campaign

भारत एकमात्र ऐसा देश है जहां चुनाव एक पर्व की तरह मनाया जाता है, इसमें कोई शक की बात नहीं है कि लोग यहां चुनाव को प्राथमिकता जरूरत से ज्यादा देते हैं, चुनावी पार्टियां तन मन और धन से चुनाव का जोरदार तरीके से प्रचार करते हैं और हर संभव प्रयास करते हैं कि वह अपने मतदाताओं को लुभा सकें !

समय के साथ साथ चुनाव का स्तर से लेकर प्रचार करने का तरीका तेजी से बदलता जा रहा है, एक समय था कि हम जब अखबार, टीवी, रेडियो, प्रिंट मीडिया से चुनाव प्रचार किया करते थे पर जैसा कि आज “डिजिटल” युग में सब कुछ डिजिटल हो गया है, लोगों का ज्यादातर समय डिजिटल प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर पर गुजर रहा है, लोग अपना एक दिन का एक तिहाई भाग यहां गुजार के बिता रहे हैं और आपको यह जल्द से जल्द समझना होगा कि आप को भी अपना चुनाव प्रचार डिजिटल माध्यम से ही करना चाहिए |

डिजिटल मार्केटिंग से करे चुनाब प्रचार
डिजिटल मार्केटिंग से करे चुनाब प्रचार

कुल मिलाकर आपको डिजिटल मार्केटिंग की सहायता लेनी चाहिए |

क्या होता है डिजिटल मार्केटिंग ?

‘डिजिटल मार्केटिंग’ माध्यम है जिससे आप अपनी पहचान ऑनलाइन बना सकते हैं, चुनाव प्रचार में डिजिटल मार्केटिंग आप की काफी हद तक मदद करेगा |

डिजिटल मार्केटिंग से चुनाव प्रचार कैसे करें ?

डिजिटल मार्केटिंग से आप चुनाव प्रचार कई तरीकों से कर सकते हैं, इनमें से यह कुछ खास है |

सोशल मीडिया मार्केटिंग

लोग आजकल धड़ल्ले से सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जो सोशल मीडिया पर उपस्थित नहीं है |
सोशल मीडिया का इस्तेमाल लोग कई माध्यम के लिए कर रहे हैं कुछ लोग मनोरंजन के उद्देश्य से कर रहे हैं, कुछ लोग रोज न्यूज़ देखने के लिए कर रहे हैं, कुछ लोग पढ़ाई तथा अपनी जानकारी को अपडेट करने के लिए भी कर रहे हैं |

लेकिन कुल मिलाकर अगर जो बात कही जाए तो हर कोई हाल सोशल मीडिया पर उपस्थित है आपको भी अपना चुनाव प्रचार के लिए सोशल मीडिया का भरपूर इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि सोशल मीडिया से आप एक समय में लोगों से जुड़ सकते हैं तथा जितना अच्छे तरीके से आप अपनी बात को उनके सामने रख सकते हैं

सोशल मीडिया पर आप कंटेंट के कई फॉर्म जैसे टेक्स्ट, इमेजेस, वीडियोस के साथ आप लोगों से जुड़ सकते हैं, आपका कंटेंट जितना उनको दिखेगा उतना ही आपके लिए फायदेमंद है, आपका बात उन लोगों के बीच में पहुंचेगा |

आज सोशल मीडिया पर हर जाति, धर्म, समुदाय, प्रांत के लोग जुड़े हुए हैं, आप भी इन से जुड़कर अपनी बात कर सकते हैं तथा इनको समझाने में कामयाब हो सकते हैं कि लोग आपको क्यों चुने, आप की पार्टी को क्यों समर्थन दें |

क्यों जरूरी है सोशल मीडिया ?

– लगभग सारे लोग सोशल मीडिया पर है
– आप बिना किसी शुल्क के यहां पर अपनी ब्रांडिंग कर सकते हैं
– आप अपनी परिणाम भी माफ सकते हैं कि कितने लोगों ने आपकी बातों को देखा-पढ़ा-सुना
– यह बहुत आसान तरीका है घर बैठे लोगों से जुड़ने का
– आप सीधे तौर पर उसी समय लोगों से संवाद भी स्थापित कर सकते है

सोशल मीडिया में कहां से क्या शुरू करें ?

– फेसबुक से वायरल मार्केटिंग हो सकता है
– टि्वटर से आप # कैंपेन की शुरुआत कर सकते हैं जो आपकी विजिबिलिटी बढ़ाएगा
– इंस्टाग्राम पर आप अपनी इमेज से मार्केटिंग कर सकते हैं
– युटुब से आप अपनी वीडियो क्लिप के फॉर्म में अपलोड करके लोगों के साथ सीधे तौर पर जुड़ सकते हैं
– लिंक्डइन से कंटेंट मार्केटिंग कर सकते हैं

वेबसाइट अथवा ब्लॉग से ब्रांडिंग करें

आप अपनी या अपनी पार्टी की वेबसाइट या ब्लॉग बनवाएं, इस पर आप अपनी सारी जानकारी दें जैसा कि पार्टी इंफॉर्मेशन, अपकमिंग इवेंट, रिपोर्ट्स, फोटोज, न्यूज़ तथा आपके बारे में अन्य महत्वपूर्ण बातें इस वेबसाइट या ब्लॉग का प्रचार करें तथा इसको आप जितना हो सके उतना लोगों के बीच में फैलाएं |

SEO का सहारा ले

जो भी देश में नया कुछ घटित हो रहा है उसके बारे में खुलकर बात करें तथा कोशिश करें कि आप जिस कंटेंट को लिख रहे हैं उसको कंटेंट एस यू के थ्रू रैंकिंग में आए और वह गूगल में सबसे ऊपर देखें |

Paid Marketing

फेसबुक और गूगल ऐड से भी आप अधिक से अधिक मात्रा में अपने क्षेत्र के लोगों के बीच में अपनी बात स्थापित करने में सफल हो सकते हैं |

अंत में यही कहूंगा कि डिजिटल मार्केटिंग आज का ट्रेंड और डिमांड दोनों है, आज अगर आप इसका इस्तेमाल नहीं करते तो आप एक तमाम वर्ग से वंचित रह जाएगा क्योंकि युवा आज डिजिटल प्लेटफार्म पर ही उपस्थित है और युवा आज के चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाते हैं, तो अगर उनको टारगेट करना है तो आपको डिजिटल मार्केटिंग का सहारा लेना ही होगा |

दुनिया के तमाम बड़े नेता ने डिजिटल मार्केटिंग का इस्तेमाल किया, यूएस में ट्रंप ने इसका इस्तेमाल कर बहुत लाभ उठाया, भारत में भी प्रमुख पार्टियां इसका बहुत सक्रिय रूप से इस्तेमाल कर रही है, बड़े-बड़े कैंपेन चलाया जा रहे हैं और इसका फायदा भी असल में दिखता है |

डिजिटल मार्केटिंग पॉलीटिकल कैंपेन का सहारा लेना है तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं, अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें –

डिजिटल मार्केटिंग से करे चुनाब प्रचार

Abhay Ranjan
Digital Marketing Consultant and Trainer
Email – abhayranjan53@gmail.co or mail@abhayranjan.com
Mobile – +919929096928
Skype – abhayranjan7

Read more article from Hindimates.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *