
फेस्टिवल में सेल कैसे करें?
फेस्टिवल में सेल कैसे करें?
वैसे तो कपड़ों का कोई सीजन नही होता। जब दिल करे जिस तरह के कपड़े पहनने का मन करे, लोग मौसम के हिसाब से फैशन का शौक पूरा करते हैं। लेकिन त्यौहारों पर सजने का अपना एक अलग ही मजा है। व्यापारी भी त्यौहारों का इंतजार करते हैं। क्योंकि हर कोई जानता है। त्यौहारों पर कपड़ो की डिमांड बड़ जाती है।
हर कोई त्योहार पर नए और स्टाइलिश कपड़े पहनकर सबसे सुंदर दिखना चाहता है।इसी वजह से त्यौहारों पर व्यापारियों की सेल भी अच्छी हो जाती है।
लेकिन प्रतिस्पर्धा के दौर में हर व्यापारी एक दूसरे से आगे निकलना चाहता है। क्योंकि अब हर कोई व्यापारी है। बाजार में अब कपड़ों की इतनी ज्यादा दुकानें हो गई है कि हर कोई अब पहले जैसा व्यापार नही कर पाता।
तो चलिए जानते हैं कि आप त्यौहारों पर ऐसा क्या करें जिससे कि आपकी आमदनी अच्छी हो सके और आपका फेस्टिवल के लिए लाया हुआ कपड़ो का स्टॉक आसानी से सेल कर सकें।
मार्केटिंग
किसी भी बिजनेस के ग्रो करने के पीछे सबसे बड़ा हाथ मार्केटिंग का होता है।आपकी शॉप या शोरूम या घर से किये जाने वाले बिजनेस को जितना ज्यादा से ज्यादा लोग जानेंगे उतनी आपकी सेल दुगनी होती जाएगी।
एडवरटाइजिंग
बिजनेस की ग्रोथ के लिए एडवरटाइजिंग भी बहुत जरूरी है।आपकी शॉप या शोरूम कहाँ स्थित है? आप क्या बेच रहे हैं? किस तरह की क्वालिटी आपके पास उपलब्ध रहती है? ये सब एक कस्टमर के लिए जानना बहुत जरूरी होता है। तभी कस्टमर आपकी शॉप की ओर आकर्षित हो पाता है।
सोशल मीडिया जैसे प्लेटफार्म की सहायता से आप एडवरटाइजिंग कर सकते हैं।इसके इलावा लोकल न्यूज़पेपर में ऐड दे सकते हैं।
क्वालिटी फैब्रिक
त्यौहारों पर सेल बढ़ाने के लिए जरूरी है कि आप मौसम और कीमत के अनुसार अच्छी से अच्छी क्वालिटी के फैब्रिक के कपड़े अपने पास स्टॉक करें। यदि आप चीप रेट के कपड़े बेच रहे हैं और उनकी क्वालिटी भी बहुत ज्यादा बेकार हुई तो कस्टमर आपकी शॉप पर आने से पहले ही किनारा कर दूसरी शॉप पर चला जाएगा। इसलिए एक पहचान बनानी है तो आपकी क्वालिटी मेन्टेन करके चलना होगा।
सेल/ डिस्काउंट
आज कल मार्केटिंग का बहुत बड़ा फंडा है कि आपकी शॉप पर कपड़ो पर कितना डिस्काउंट दिया जा रहा है।यदि आप फिक्स रेट में कपड़े बेचते हैं तो आपको फेस्टिवल्स में तो कपड़ो की सेल जरूर लगानी चाहिए।सेल से लोगो को आप आसानी से आकर्षित कर सकते हैं। महिलाओं को सेल लगने का काफी इंतजार रहता है।
महिलाएं अगर सेल का फायदा न उठाएं तो ये सेल लगाना ही बेकार है। यूं कहा जाए तो सेल लगती ही महिलाओं के लिए है।सेल से कुछ आपको भी लाभ मिलता है। आपका रखा हुआ पुराना स्टॉक भी आप सेल में बेच सकते हैं।
ब्रांडिंग
अपनी शॉप या शोरूम को ब्रांड बनाए। कपड़ो के स्टाइल और डिज़ाइन कुछ ट्रेंडिंग होने चाहिए।लोगो को पता होना चाहिए कि आपकी शॉप पर उन्हें मन पसन्द चीज जरूर मिलेगी।
डेकोरेशन
शॉप या शोरूम की डेकोरेशन का भी खास ख्याल रखें। क्योंकि त्यौहार भले ही बार बार आते हैं।लेकिन कमाई का भी यही मौका होता है। इसलिए बड़े बड़े त्यौहारों पर शॉप को अच्छे से डेकोरेट करें। कोई कंजूसी न करें।अट्रैक्टिव जगह की ओर कस्टमर ज्यादा अट्रैक्ट हो जाता है।
कस्टमर सर्विस
त्यौहारों पर कस्टमर को दी जाने वाली सर्विस का विशेष ध्यान रखें।अक्सर देखा गया है कि ज्यादा कस्टमर्स होने पर हर कस्टमर पर ध्यान दे पाना मुश्किल हो जाता है।
कुछ कस्टमर्स नाराज होकर भी लौट जाते हैं। तो आपको ध्यान देना होगा कि कोई भी कस्टमर भले ही कुछ खरीदकर न ले जाए लेकिन नाराज होकर कतई न जाए।
त्यौहार पर फैशन से खरीदें कपड़े।
त्यौहार का सीजन बेस्ट होता है। ऐसे में आपको भी बेस्ट क्वालिटी और डिज़ाइन के कपड़े बेचने चाहिए।आप फैशन से बेस्ट क्वालिटी के कपड़े खरीदें।
जिसके लिए आप हमारी वेबसाइट पर विजिट कर सारी जानकारी ले सकते हैं।त्यौहारों पर तो फैशन से कपड़े खरीदना आपके लिए फायदेमंद रहेगा।
क्योंकि आपको त्यौहार पर जहाँ एक ओर जाने का मौका नहीं मिलता तो वही मेरा फैशन आपको घर बैठे ही कपड़े पसन्द करनेऔर पहुंचाने का काम करता है। साथ ही रिटर्न्स की भी सुविधा प्रदान करता है।
संपर्क करने की सभी जानकारियां आप वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।
फेस्टिवल में सेल कैसे करें
Read more articles from Hindimates.